बाराबंकी, नवम्बर 10 -- दरियाबाद। दो भाइयो में जमकर मारपीट हो गई। एक युवक ने 112 पर फोन करके पीआरवी को मौके पर बुला लिया। पुलिस को मौके पर देखकर झगड़ा कर रहे युवक की पत्नी ने विषाक्त पदार्थ पी लिया। सिपाहियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरियाबाद थाना के कुशफर गांव निवासी रिंकू कश्यप व इनके भाई राममूरत किसी बात को लेकर भिड़ गए। दोनों में मारपीट हो गई। राममूरत ने 112 पर फोन कर पीआरवी को बुलाई। मौके पर पीआरवी पहुंची, तभी पुलिस को देख रिंकू की पत्नी सन्नो ने सिंघाड़े की फसल में डाला जानेवाला विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी पीआरवी को हुई तो वह पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर वापस लौट गई। पुलिस महिला को सीएचसी में उपचार के लिए खोजती रही, पर घरवाले उसे बहरापुर के एक झोलाछाप के यहां लेकर चले गए...