हापुड़, दिसम्बर 5 -- क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी रिजवान ने बताया कि वह दिल्ली में रहता है, जबकि उसका घर हिम्मतपुर में भी है। उसने बताया कि उसके भाई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते है। समय समय पर वह उसके घर पर अवैध हथियार लाकर रख देते है। इसको लेकर कई बार मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...