बदायूं, दिसम्बर 25 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई निवासी एक व्यक्ति ने अपने भाइयों पर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी पर भेजा है। गांव निवासी शमशुल ने बताया कि वह मुर्गा बेचने का काम करता है। आरोप है कि उसके दो भाइयों ने परिवार के साथ मिलकर उसके घर पर हमला कर दिया। मारपीट में उसके अलावा कल्लो, नसरीन और आबिद घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...