फिरोजाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना नसीरपुर के गांव अतापुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान आरोपियों ने मां बेटों के साथ में जमकर मारपीट की। जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। पंकज पुत्र शिव कुमार ग्राम अतापुर थाना नसीरपुर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसको गांव की एक महिला फोन करती थी। महिला द्वारा फोन करने की बात उसने महिला के परिजनों को बता दी। इस बात पर गांव में रहने वाला भोला उर्फ अमित पुत्र शंकर दयाल रंजिश मानने लगा। रास्ते में आते जाते पीड़ित तथा उसके परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करता। आरोप है कि सोमवार की की शाम वह घेर में आकर गाली गलौज करने लगा। इसके बाद आरोपी अपने पिता शंकर दयाल, सचिन पुत्र भरतार सिह, हेमंत पुत्र सैदेव सिह के साथ आया तथा गाली देने लगा। जब पीड़ित एवं उसके भाई पवन ने गाली देने का विरोध कि...