कौशाम्बी, फरवरी 18 -- करारी कस्बे के नयागंज मोहल्ला निवासी अरशद अली पुत्र जामिन अली ने बताया कि दो माह पूर्व पिता की मौत हो चुकी है। पीड़ित की मानें तो पिता की मौत के बाद बड़े दो भाइयों ने मकान पर कब्जा कर लिया है। मंगलवार को वह अपने पत्नी-बच्चों के साथ गया तो भाइयों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। विरोध करने पर अपनी पत्नियों के साथ मिलकर पिटाई की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...