गोरखपुर, जुलाई 8 -- पीपीगंज। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 19 अब्दुल हमीद नगर निवासी अनिल कुमार ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नगर के वार्ड नंबर 18 में मेरे नये मकान में मेरा छोटा भाई सुनील कुमार ने जबरिया मेरे घर में सामान रखकर कैमरा लगाकर अवैध कब्जा कर रहा था। जब उसका विरोध जताया तो मेरे भाई और उसके परिवार के लोगों ने मुझे गालियां देते हुए लात-घूंसे व लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई सुनील कुमार, भाई की पत्नी अंजू देवी, बड़े भाई तेज़ू व उत्कर्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...