मेरठ, अगस्त 2 -- रोहटा थाना क्षेत्र के गांव अम्नलापुर में पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों ने अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव अम्नलापुर निवासी भोलू (30) पुत्र कालू का अपने दो बड़े भाइयों दीपक उर्फ दीपू और छोटू के साथ महिला को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम कहासुनी के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर भोलू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष नीरज बघेल ने बताया कि मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया ह...