संभल, अगस्त 11 -- कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बलकरनपुर में दिव्यांग को गांव के तीन भाइयों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दिव्यांग की मां ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव निवासी गुड्डो पत्नी बीरेंद्र ने बताया कि उसका पुत्र भूरे दिव्यांग है। वह 9 अगस्त की शाम 4 बजे गांव के देवस्थान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के तीन सगे भाई वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। भूरे ने गाली देने का विरोध किया तो उसे मारपीट का घायल कर दिया। गुडडो ने आरोपियों खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उरमान, बासुक, देसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...