हापुड़, जुलाई 22 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में मयूरी सवार दो भाइयों के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित की मयूरी भी तोड़ दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी सारिक ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 18 जुलाई की रात को वह अपने भाई समीर के साथ मोहल्ला मजीदपुरा में मयूरी में भाड़ा लेकर गया था। जब वह गली नंबर 7 के पास पहुंचे तो वहां पहले से खड़े कुछ लड़कों की बाइक से उसकी रिक्शा हल्की सी टच हो गई। इस पर अदनाना, अनस, उम्म्रदराज का लड़का और उनके दोस्तों में गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उनकी मयूरी में तोड़फोड़ कर दी। आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए तो आरोपी जान से मारने की...