पीलीभीत, जून 2 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पीराताल निवासी राम कुमार पुत्र गौकरन लाल ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि दो मई को शाम छह बजे उसका पुत्र ब्रहम स्वरूप और भतीजा यशपाल गांव के नीलेश कुमार के घर के सामने खड़ंजे से जा रहे थे। नीलेश ने उन लोगों के साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके पुत्र और भतीजे ने घर आकर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। आरोप है कि उक्त लोग पूर्व में भी उसके चाचा की हत्या कर चुके हैं। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...