बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बिगहा गांव में दो भाइयों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी हुई। गोली पास खड़े एक युवक को लग गयी। जख्मी रज्जू यादव को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से भी पटना भेजा गया है। रज्जू के चाचा दशरथ प्रसाद ने बताया कि गांव में जालंधर और नीतीश नाम के दो भाइयों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई होने लगी। इसके बाद गोली चलने लगी। वहां पास में खड़ा होकर तमाशा देख रहे रज्जू को गोली लग गयी। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दो भाइयों के बीच लेनदेन को लेकर गोलीबारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...