नोएडा, अगस्त 8 -- नोएडा,संवाददाता। शहर के तमाम बाजार रक्षाबंधन के पर्व पर विभिन्न तरह की राखियों से भरे पड़े हैं। दुकानदार भी पर्व को भुनाने में लगे हुए हैं। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों में जमकर खरीदारी की। भाइयों के लिए कुछ अलग और स्पेशल राखियों की तलाश में बहनें सुबह से बाजार पहुंच गई। बाजारों में पोर पंख, छोटा भीम, मोटू-पतलू, पबजी, भाभी पटाका और कड़ा राखी जैसी विभिन्न तरह की राखियों की मांग है। इसके अलावा बाजार में गिफ्ट पैक राखियां भी उपलब्ध हैं। रक्षाबंधन आज ( शनिवार ) को मनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को शहर के सेक्टर-18 मॉर्केट, सेक्टर-27 अट्टा मॉर्केट, ब्रम्ह्मपुत्रा मॉर्केट, बरौला, सलारपुर मॉर्केट के साथ ही जिले के सभी बाजारों और मॉल में रक्षाबंधन की रौनक दिखी। बाजारों में दस रुपये से लेकर हजारों रुपये कीमत तक की...