शामली, अक्टूबर 24 -- जिलेभर में गुरुवार को भैयादूज का पावन पर्व हर्षाेल्लास, भक्ति भावना और स्नेह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार, मिठाई और प्रेम का प्रतीक स्वरूप गोला भेंट कर इस रिश्ते को और मजबूत बनाया। गुरूवार को भैयादूज पर्व को लेकर सुबह से ही घर-घर में पर्व की रौनक दिखाई दी। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधान धारण किए, वहीं घरों में भाइयों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर रहीं। कई बहनें सुबह से ही अपने भाइयों का इंतजार करती दिखीं। दूर-दराज से आए भाई जब बहनों के घर पहुंचे तो उन्हें मंगल तिलक लगाकर आरती उतारी गई और स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन...