रामपुर, जुलाई 22 -- नगर निवासी महिला की शादी हिम्मतपुर गांव में हुई है। वह पति के साथ चंडीगढ़ में रहती है। बताया कि वह चंडीगढ़ से सोमवार को शाहबाद आई थी। ससुराल में उसके और पति के साथ देवर ने मारपीट की। इसके बाद वे कोतवाली पहुंचे तो दूसरा पक्ष भी पीछे-पीछे पहुंच गया। वहां दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...