अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- पिसावा, संवाददाता। कस्बा तथा क्षेत्र में गुरुवार को भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर रोली चावल से टीका लगाया। मिठाईयां खिलाई व गोला भेंट करते हुए ईश्वर से भाइयों की दीर्घायु की कामना की गई। महिलाओं ने घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। जिनका सभी परिवारीजनों ने लुफ्त उठाया। मिठाइयों की दुकानों पर काफी भीड़ रही। रास्तों पर भी अधिक आवागमन के चलते जाम जैसी स्थिति बनी रही। रोडवेज बसों की कमी के चलते डग्गेमार वाहनों की चांदी रही। लोग डग्गेमार वाहनों के सहारे ही अपने गंतव्य को पहुंचे। खैर में धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व: भाई-बहन के अटूट स्नेह और प्यार का प्रतीक पर्व भाई दूज कस्बा व देहात क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर ति...