बदायूं, अप्रैल 26 -- फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव अजीतपुर में दो सगे भाइयों के बीच जमीन के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को इसी मामले से जुड़े एक ऑडियो और दो वीडियो वायरल हुए। जिनमें एक व्यक्ति पुलिस कर्मी को गालियां देता और छत से ईंट फेंकने की धमकी देता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अजीतपुर में कमजोर तबके के दो भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों ने थाना फैजगंज बेहटा में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज कर दिया। दो दिन पहले विवाद फिर से बढ़ गया और एक पक्ष के युवक ने तमंचा लहराते हुए दूसरे को धमकाया। इसी दौरान डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस पहुंची तो आरोपी युवक मकान की छत पर चढ़ गया और पुलिस कर्मियों को ईंट मारने की धमकी देन...