हापुड़, अक्टूबर 23 -- दीपावली के बाद भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व भैया दूज बुधवार को उल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। गढ़मुक्तेश्वर, सिंभावली, बहादुरगढ़ समेत ग्रामीण इलाकों में बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। सुबह से ही घरों में उत्सव जैसा माहौल रहा। बहनों ने थाली में रोली, अक्षत, दीपक और मिठाई रखकर भाइयों को तिलक किया। पूजा के बाद भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए और आशीर्वाद लिया। कई परिवारों में दूरदराज रहने वाले भाई बहनों से मिलने पहुंचे, तो कहीं बहनों ने अपने मायके जाकर यह पावन पर्व मनाया। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने अपने भाइयों को मिठाई खिलाकर दीर्घायु की कामना की। वहीं, बहादुरगढ़ की पूजा शर्मा ने बताया कि वह हर साल इस दिन अपने भाइयों को राखी से भी ज्यादा स्नेह...