बगहा, अगस्त 10 -- हरनाटाड़। रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर वीटीआर के वन मुख्यालय बेतिया से लेकर सभी वनक्षेत्रों में पेड़ों को राखी बांध पेड़ों समेत जंगल व जानवरों को बचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही 9 अगस्त 2025 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 11 सुत्री संकल्प उपस्थित पदाधिकारी एंव कर्मियों को दिलाया गया। संकल्प मे हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा प्रत्येक वर्ष जरूर लगाएं, आसपास के तलाब, नदी,पोखर एंव अन्य जल स्त्रोतों को प्रदूषित होने से बचाने, कम से कम बिजली उपयोग करन का संकल्प दिलाया। इसके साथ पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े व कागज के थैले का उपयोग करने इत्यादि का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वीटीआर के कर्मचारी मौजूद थे।रक्षा बंधन व बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बेतिया मुख्यालय में वीटीआर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉक्टर नेशामणी के० व...