पीलीभीत, अगस्त 9 -- रिमझिम के बीच शुक्रवार को पूरे दिन बाजार में खरीदारी को लेकर आवाजाही रही। हालांकि बारिश ने बहनों का मूड कुछ खराब किया पर बहन और भाइयों के स्नेह के पर्व पर उत्साह भारी रहा। शनिवार को पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व सूर्योंदय से मनाया जाएगा। बहनों की कलाई पर रक्षासूत्र और मस्तक पर तिलक लगा कर बहनें प्यार लुटाएंगी तो वहीं भाई भी स्नेह के बंधन में सुरक्षा खुशहाली का वादा करेंगे। शुक्रवार को त्योहार पर बारिश के बावजूद बाजार में लोगों का आना जाना रहा। मिठाई उपहार और अपनी बहनों को कुछ खास उपहार देने के लिए कुछ भाईयों ने तो स्कूटी और मोबाइल तक बुक किए हैं। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए रक्षाबंधन के दिन उपहार बहन को सरप्राइज होकर देने की तैयारी की गई है। जहानाबाद में भी पूरे दिन रिमझिम के बीच नगर की रोड पर निकलने वाले वाहनों से जाम की...