कौशाम्बी, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि, होली एवं रमजान पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। मंगलवार को सैनी थाने में एसडीएम सिराथू आकाश सिंह व सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने और शहजादपुर चौकी में कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि किसी ने भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का प्रयास किया तो कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से समस्याओं की जानकारी भी ली। साथ ही समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...