सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- शिवहर। दुर्गा पूजा को लेकर शिवहर सदर थाना, हिरम्मा थाना और तरियानी थाने में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें आगामी 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया तथा कई निर्णय लिए गए। बैठक में थानाध्यक्षों ने दोनों समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने तथा एक दूसरे को सहयोग करने की अपील की। बैठक में बताया गया कि शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के बहकावे में नहीं आएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस को दें।थानाध्यक्षों ने बैठक में पूजा आयोजन समिति के सदस्यों से लाइसेंस लेने तथा पूजा के दौरान डीजे नहीं बजाने और पूजा समाप्ति के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए सभी पूजा समिति से अपने-अपने लाइसेंस में अंकित निर्धारित रूट से...