मऊ, अक्टूबर 7 -- मऊ। कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के भांवरकोल ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क पिछले पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। खराब सड़क के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय निवासी हरिकेश, विशाल कुमार, राजेश, आशिष और आमिर ने इस समस्या को उजागर किया है। उन्होंने बताया कि मजबूरी में इस टूटी-फूटी सड़क का उपयोग करना पड़ता है। प्रशासन की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों को प्रतिदिन इस क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरना पड़ता है। खराब सड़क ने लोगों की दैनिक यात्रा को कठिन बना दिया है। स्थानीय लोगों ने सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...