प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। भांजे ने मामा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पट्टी थाना क्षेत्र के गडौरी खुर्द निवासी रजनीश कुमार का आरोप है कि उसके मामा की कोई संतान नहीं है। उसे मामा ने गोद लिया है। गांव के एक व्यक्ति ने उनसे आठ बिस्वा जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। प्रतिदिन वह उसे शराब पिलाकर नशे में धुत रखता है। जब वह नशे में घर आते हैं तो उसे प्रताड़ित करते हैं। जिसके चलते वह और उसकी पत्नी परेशान हैं। दूसरी तरफ मामा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका भांजा उसकी संपूर्ण जमीन हड़पने की नियत रखता है। जिसके चलते वह उसे आए दिन मारता पीटता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...