बिजनौर, नवम्बर 20 -- बिजनौर। नगर के मोहल्ला सराय रफी में भांजे ने कहासुनी के बाद मामा के पेट में चाकू घोंप दिया। परिजन उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी स्याऊ लेकर पहुंचे। यहां से चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। चांदपुर क्षेत्र के गांव स्याऊ निवासी नईमुद्दीन (50 वर्ष) पुत्र मेहंदी हसन ने बताया की वह मोहल्ला सराय रफी निवासी अपनी बहन के यहां लगभग चार साल से रहता है। उसने परचून की दुकान कर रखी है। पांच साल पहले उसके जीजा यूसुफ की मौत हो गई थी। गुरुवार को नईमुद्दीन से भांजे शुभान की कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर शुभान ने मामा नईमुद्दीन के पेट में चाकू घोंप दिया। परिजन गंभीर हालत में उसे सीएचसी स्याऊ लेकर पहुंचे। यहां से चिकित्सक सतेन्द्र कुमार ने उन्हें गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन नईमुद्दीन को दिल्ली ले गए। परिजनों ने...