प्रयागराज, जुलाई 6 -- अतरसुइया में एक युवक को कुछ लोगों ने पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित गंगादास निवासी राहुल सेठ ने अब्दूस और एके सिंह नाम के युवकों के खिलाफ अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह अपने भांजे के स्कूल गया था। आरोप है कि कुछ लोगों ने बिना कारण ही गाली-गलौज एवं मारपीट की। चाभी से सिर पर हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...