फतेहपुर, नवम्बर 18 -- खागा। कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव निवासी दिलीप सिंह पुत्र रामभवन सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके भान्जे कार्तिक सिंह पुत्र स्व० राकेश सिंह निवासी ग्राम वरकतपुर थाना खागा की तीन लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी। पुलिस को दी गई तहरीर में दिलीप सिंह ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त उनका भांजा अपने घर पर अकेला था । उसी समय ईर्ष्या के कारण शैलेश सिंह पुत्र रामनरायण, गुड्डू सिंह पुत्र रोशन सिंह और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर उनके भान्जे को लात घूसो एवं डंडो से मारा पीटा। जिसमे भान्जे कार्तिक सिंह को काफी चोटें आई हैं। घायल भांजे को इलाज के लिए हरदो स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़ित के मामा ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी...