बांदा, मई 1 -- बांदा। संवाददाता नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपित रिश्ते में उसके मामा को बबेरू पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बबेरू क्षेत्र की रहनेवाली एक महिला ने थाने में शिकायत की कि मंगलवार रात उसके भाई ने नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्जकर दो घंटे के अंदर आरोपित ग्राम हरदौली निवासी शफीक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में चोरी का मामला थाना बिसंडा और आबकारी अधिनियम में बबेरू कोतवाली में दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...