भागलपुर, अगस्त 8 -- गायत्री नगर, जमालपुर की एक भांजी ने अपने ही मामा पर फ्रॉड करके चार लाख ठगी कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज़ मामले में महिला ने बताया कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी मामा ने मुझसे चार लाख अपने शादी के नाम पर लिए। बोले कि मेरा पैसा आने वाला है, ड्राफ्ट द्वारा लौटा दैंगे। लेकिन नहीं लौटाया। बुधवार की सुबह जब पिता के साथ जाकर मामा से पैसा मांगे तो अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज देकर धक्का मारकर भगा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...