बांदा, अप्रैल 23 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में भांजी के तिलक में शामिल होने आए सीआरपीएफ जवान को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जनपद चित्रकूट के बगलई गांव निवासी 53 वर्षीय कुंजबिहारी पुत्र श्रीपाल कुशवाहा लखनऊ में सीआरपीएफ में एसआई पद पर तैनात थे। उनकी भांजी रोशनी की शादी है। बुधवार को तिलक लेकर अतर्रा जाना था। कुंजबिहारी मंगलवार शाम अपनी भांजी के घर बबेरू कोतवाली क्षेत्र के दतौरा गांव आ गए। बुधवार सुबह उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। परिजनों ने उन्हें सीएचसी बबेरू मे भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी। परिजन उन्हें लेकर घर चले गए। घर पहुंचे ही फिर से हालत बिगड़ गई। घरवाल...