बरेली, नवम्बर 5 -- फरीदपुर/भुता। भुता क्षेत्र के एक गांव में भांजी की शादी में शामिल होने आई मानसिक मंदित युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। युवती की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। भुता थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय मानसिक मंदित युवती शनिवार को बड़ी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने पड़ोस के ही एक गांव में गई थी। शादी समारोह में शाहजहांपुर के खुदागंज थाना क्षेत्र के चिरचिरा गौंटिया निवासी श्रीपाल भी आया था। लड़की के घरवाले और रिश्तेदार शादी समारोह में व्यस्त थे। इस दौरान युवती घर में एक कमरे में बैठी थी। उसे अकेला देखकर श्रीपाल कमरे में घुस गया। इसके युवती को कमरे में बंदकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की चीखपुकार सुनकर समारोह में आए तमाम लोग मौके पर पहुंच गए...