कौशाम्बी, फरवरी 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यालय मंझनपुर से लेकर सभी गांवों व कस्बों में शिवभक्तों द्वारा भांग व ठंडई का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया। भगवान भोलेनाथ को भांग व ठंडई चढ़ाने के बाद भक्तों ने स्वयं भी प्रसाद के रूप में सेवन कर शिवभक्ति में लीन रहे। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान मंझनपुर कोतवाली के बगल स्थित शिव मंदिर में भक्त फूलचंद्र केसरवानी द्वारा ठंडई का वितरण किया गया। इस दौरान राह चलने वाले भक्तों ने जमकर ठंडई का प्रसाद पाया। इसी तरह म्योहर गांव स्थित बड़ा शिवाला के पास भक्तों ने भांग व ठंडई का वितरण किया। शिवभक्त श्रवण मिश्र तो सुबह से ही भांग का वितरण करते नजर आए। सिराथू के कैमा गांव में भक्तों ने सुबह से भांग व ठंडई बनाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया। सरायअकिल के जहरी बाबा कुटी मंदिर व थाना परिस...