हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू स्थित ग्राम कोटली में मंगलवार को तहसीलदार द्वारा भांग की अवैध खेती को नष्ट किया गया। जानकारी देते हुए तहसीलदार अंशुल भट्ट ने बताया ग्राम कोटली में ग्रामीणों द्वारा 0.820 हेक्टेयर भूमि पर भांग की अवैध खेती की जा रही थी। राजस्व और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 0.021 हेक्टेयर भूमि से भांग को नष्ट किया। वहीं राजस्व उप निरीक्षक और पुलिस को भांग की अवैध खेती करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने को निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...