कौशाम्बी, मई 24 -- नवीन मंडी ओसा में शनिवार को भव्य समारोह में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 132 जोड़ों की शादी कराई गई। जनप्रतिनिधि व अफसरों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। नवीन मंडी में मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की शादी हुई। नवीन मंडी ओसा में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया। शादी समारोह में शादी के लिए पंजीकृत जोड़ें सुबह से ही आने लगे थे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के जरिए गरीबों का सपना साकार कर दिया है। गरीब हमेशा अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए रात-दिन परेशान रहता था। बेटी की शादी के लिए लोग कर्ज लेते थे। शादी के बाद वह कर्ज से नहीं उबर पाते थे, लेकिन सीएम ने इस योजना की शुरूआत करके गरीब, किसान, मजदूर को चिंत...