कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार निज संवाददाता महर्षि मेंही सेवा समिति का 17 वां स्थापना दिवस 8 दिसंबर को गामी टोला स्थित संतमत सत्संग आश्रम में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर दोपहर दो बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा। कुप्पाघाट से संत स्वामी केदारनाथ बाबा का प्रवचन होगा। उन्होंने सभी सत्संग प्रेमियों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय पर पहुंचकर प्रवचन से लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...