हरदोई, दिसम्बर 9 -- मल्लावां। कस्बे के मोहल्ला सुभाष पार्क में मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा पंचम वर्ष का भव्य बाबा श्याम संकीर्तन आयोजित किया गया। संकीर्तन में भजन गायकों ने देर रात तक भक्तिमय भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सभासद कमलेश चंद्र एवं उनकी पत्नी ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया। इसके बाद ट्रस्ट के मुख्य सेवादार सुबोध कुमार वर्मा ने बाबा श्याम की ज्योति प्रज्वलित कर प्रथम आहूति डाली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू, समाजसेवी विशाल जायसवाल, मनोज अग्निहोत्री, पूर्व सभासद अनुराग मिश्र, कप्तान सिंह, सौरभ वर्मा, धीरज ओमर, विमल गुप्ता, विदित वर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...