बहराइच, अगस्त 30 -- बहराइच, संवाददाता। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी की बैठक शहर के छावनी बाजार स्थित थोक कपड़ा कमेटी अतिथि भवन में हुई। अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने की। बैठक में राम लीला महोत्सव धूमधाम से मनाने की योजना तैयार की गई। अध्यक्ष ने बताया कि महोत्सव 22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। राम लीला की शुरुआत छावनी स्थित पंचायती मन्दिर से शोभायात्रा के साथ होगी। 23 सितंबर से बशीरगंज स्थित राम लीला मैदान पर राम लीला का मंचन मथुरा-वृंदावन के कलाकारों द्वारा आयोजित किया जाएगा। 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। 5 अक्टूबर को पुराने महाराज सिंह स्कूल के समीप से भरत मिलाप का जुलूस निकाला जाएगा एवं मध्य रात्रि को बिसातखाने के सामने भरत मिलाप होगा। 6 अक्टूबर को बिसात खाना चबूतरे पर श्रीराम का राज्याभिषेक होगा...