बोकारो, जून 6 -- पेटरवार,प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के मंदिर टोला स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन गुरुवार की शाम में एक भव्य झांकी के साथ एक विशाल शोभा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया गया। बाजे गाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा पेटरवार नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय शिव शंकर, बजरंग बली के गगनभेदी जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया था। इस शोभायात्रा गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, भाजपा नेता शांतिलाल जैन, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता सहित हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कता...