बोकारो, अप्रैल 7 -- जैनामोड़। रामनवमी पर जरीडीह प्रखंड क्षेत्र में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा रविवार को निकाली गई। शोभायात्रा में रामभक्तों ने उत्साह पूर्वक हाथों में ध्वजा लिए शामिल हो जय श्रीराम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में चल रहे रामभक्त जय श्रीराम, घर-घर भगवा छाएगा, फिर रामराज आएगा आदि के गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे चल रहे थे। शोभायात्रा राम रथ पर सज-धज कर बैठे बच्चे देवी देवताओं का वेशभूषा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।जगह जगह शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के स्वागत को लेकर मीठा जल व चना गुड़ का स्टाॅल लगाएं गए थे।इधर सुरक्षा की दृष्टि से जरीडीह अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज, बीडीओ सीमा कुमारी, पुलिस निरीक्षक मुकेश पांडेय, थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह सदलबल के साथ शोभायात्रा में शाम...