बागेश्वर, सितम्बर 22 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में राज्य स्थापना दिवस 25वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने के लिए बैठक हुई। इसमें सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि नौ नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी ब्लॉक व तहसील स्तर पर भी विभिन्न जन उन्मुख गतिविधियां होंगी। सीडीओ आरसी तिवारी ने समस्त विभागों को उनके कार्यदायित्वों से अवगत कराया। विशेष रूप से निर्देशित किया कि पर्यटन, शिक्षा, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान, आजीविका, क्रीड़ा विभाग एवं अन्य विभाग अपनी-अपनी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए शिविर एवं मे...