बागेश्वर, फरवरी 21 -- बागेश्वर। संवाददाता शिवरात्रित पर नीलेश्वर धाम में आयोजित होने वाले नीलेश्वर महोत्सव के लिए सांस्कृतिक दल की मांग को लेकर नीलेश्वर सेवा समिति के लोग डीएम से मिले। उन्होंने महोत्सव को लेकर उनसे लंबी वार्ता की। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहयोग की अपील की। समिति से जुड़े लोग शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी आशीष भटगांई से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर नीलेश्वर धाम में नीलेश्वर महोत्सव का आयोजन होता है। इस दौरान एक स्टार नाइट के अलावा दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। इसके अलावा जूनियर व सीनियर वर्ग की मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन होता है। पूर्व में सांस्कृतिक विभाग ने सांस्कृतिक दल उपलब्ध कराए थे। इस बार भी महोत्सव में दो दल दिलवाने की मांग की है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महोत्सव की ...