गढ़वा, अक्टूबर 5 -- सगमा, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को भव्य रूप से मनाने को लेकर प्रखंड के बीरबल गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्री राम सेवा समिति और सूर्य मंदिर समिति की बैठक की गई। भोला साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में छठ महापर्व आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से 55 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें बालेश्वर यादव को अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, सचिव महेश शाह, उपसचिव मणिशंकर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विकास यादव को बनाया गया। उनके अलावा कमेटी में अन्य सदस्यों को शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...