शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- पुवायां, संवाददाता। तहसील पुवायां के गंगसरा में सिख धर्म के 350वें बलिदान दिवस पर गुरुद्वारा साहिब से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मार्ग पर धार्मिक उल्लास और सेवा भाव का माहौल बना रहा। नगर कीर्तन गंगसरा गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर नत्थापुर चौराहा, नत्थापुर कुंडा, सिरयाली, शिवपुरी, गुटैया और तिन्दुआ होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पर संपन्न हुआ। रास्ते भर जगह-जगह संगत और ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। नत्थापुर चौराहे पर चंदी कान्वेंट स्कूल की ओर से विशेष स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की और राहगीरों को रोककर केले वितरित किए। इस दौरान स्कूल के संस्थापक दर्शन सिंह, चेयरमैन परमजीत सिंह और डायरे...