हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई। आरआर इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 12वें श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया। शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और अन्य जनपदों से आए बाबा श्याम के मंडलों का श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मंडल द्वारा विशेष रूप से आगंतुकों को बाबा श्याम का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मंडल की ओर से शाम से देर रात तक भोजन प्रसादी की व्यवस्था लगातार संचालित रही। कोलकाता से आए भजन प्रवाहक राज पारिख, जयपुर से आए अभिषेक नाम, पानीपत से आए साहिल शर्मा ने हजारों की संख्या में उपस्थित श्याम प्रेमियों के मध्य संकीर्तन कर बाबा श्याम के नाम का गुणगान किया। भक्तिरस में डूबे भजनों ने...