कौशाम्बी, जनवरी 11 -- मंझनपुर ब्लाक में रविवार को संत रविदास पीठ ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शरद राव ने की। मुख्य अतिथि एससीएसटी आयोग के सदस्य जितेंद्र गौतम रहे। बैठक में एक फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर होने वाली संत रविदास जयंती को लेकर पदाधिकारियों ने चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि भव्य तरीके से जयंती मनाई जाएगी। कड़ा धाम आश्रम में भंडारा होगा। इसी दिन सबसे पहले जिला मुख्यालय से संत रविदास महराज की झांकी निकाली जाएगी। जिसका जगह-जगह श्रद्धालु स्वागत करेंगे। पदाधिकारियों को जयंती को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। बैठक में महामंत्री सतीश गोयल, अमरेंद्र गौतम, कामता प्रसाद, बृजेश विद्यार्थी, अनिल अग्निहोत्री, दीपक गौतम, महेंद्र कुमार, राज गौतम, राजेश्वरी गौतम आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...