कटिहार, अगस्त 3 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित दहियारगंज गांव में शनिवार को बूढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर मुखिया रानी देवी व समाजसेवी ललिता देवी ने बताई कि बूढ़ी माता मां भगवती की पूजा अर्चना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या महिलाओं ने हिस्सा लिया है। बताया यह कलश शोभायात्रा दहियारगंज गांव भगवती स्थान से निकलकर शिव मंदिर में नमन कर कालीगंज, महराज स्थान होते हुए कोठीटोला में जल भरकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः दहियारगंज गांव भगवती स्थान पहुंच समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारा के साथ चल रही थी। मौके पर मुखिया रानी देवी सहित मुख्य अतिथियों ने बताया कि यह पूजा की परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है। जिस परंपरा क...