औरैया, नवम्बर 28 -- अजीतमल, संवाददाता। क्षेत्र के गांव हैदरपुर में गुरुवार को साप्ताहिक भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। महिलाओं और युवतियों ने सिर पर 101 कलश रखकर पूरे ग्राम में फेरी निकाली। कलश यात्रा में यजमान ने भागवत ग्रंथ को सिर पर रखकर अगुवाई की। यात्रा का समापन भागवत पंडाल में हुआ। कथा का शुभारंभ उज्जैन से आए भागवताचार्य पंडित प्रणव जी महाराज ने प्रथम दिवस की कथा सुनाकर किया। आयोजन में परीक्षित की भूमिका में सुरेश चंद्र त्रिपाठी व विमला त्रिपाठी शामिल रहे। कथा 27 नवंबर से प्रारंभ होकर 3 दिसंबर तक अनवरत चलेगी। अंतिम दिन हवन-पूजन और भंडारे के साथ समापन होगा। भागवत कथा संरक्षक नवनीत त्रिपाठी ने कहा कि कथा स्थल पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए गांव के लोग लगातार सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से समय स...