अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मामू भांजा स्थित राधा मोहन मंदिर में भक्तमाल की कथा शुरु होने जा रही है। कार्यक्रम को लेकर कथा व्यास ने सोमवार को मंदिर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। वार्ता में आगामी पांच दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी साझा की। कथा व्यास आचार्य यश भारद्वाज ने बताया कि भक्तमाल कथा का शुभारंभ आज मंगलवार को सुबह 10 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रेलवे रोड, मीरा मल की प्याऊ, मामू-भांजा, ख्यालीराम चौराहा होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष सहभागिता करेंगे। कलश यात्रा के बाद प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भक्तमाल कथा का वाचन होगा। कथा के माध्यम से भक्तों को संतों की महिमा, भक्ति परंपरा और आध्यात्मिक जीवन के...