गढ़वा, फरवरी 13 -- केतार, प्रतिनिधि। मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 1008 महंत श्री रामेश्वर दास जी महाराज के तत्वावधान में आयोजित होने वाले शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। शोभा यात्रा में पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही और झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय मुख्य रूप से शामिल थे। जय माता दी और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा की शुरुआत हुई। श्रद्धालु लगभग दो किलो मीटर की दूरी तय कर पंडा और ढढरा नदी के पावन संगम तट पर पहुंचे। वहां वाराणसी से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा अभिमंत्रित जल कलश में भर कर यज्ञ मंडप में लाकर उन्हें स्थापित किया। गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा प्रखंड भक्तिमय हो गया है। उसके साथ ही 21 फरवरी त...