मोतिहारी, जुलाई 15 -- मोतिहारी। सदर अस्पताल सहित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा देखे जा रहे मरीज को मिल रही दवा की हर रोज भव्या पर रिपोर्टिंग करनी है। मगर सदर अस्पताल के भव्या के पोर्टल पर ऑपरेटर के द्वारा भेजी जा रही रिपोर्ट पर डॉक्टरों ने सवाल उठा दिया है और रिपोर्टिंग की जांच करने की मांग कर दी है। साथ ही रात्रि ड्यूटी में मात्र दो ऑपरेटर की ड्यूटी लगाने पर भी एतराज जताया गया है। इसकी कंट्रोलिंग जिला स्वास्थ्य समिति करती है। यहां के अधिकारी को बार बार ऑपरेटर के द्वारा भेजी जा रही गलत रिपोर्ट की जानकारी दी जाती है। मगर रिपोर्टिंग में कोई सुधार नहीं है। हालत यह है कि जो डॉक्टर प्रोटोकॉल में अस्पताल आउटडोर से बाहर हैं उनके नाम पर पोर्टल में अधिक मरीज देखने की रिपोर्टिंग होती है और जो आउटडोर करते हैं उनके नाम पर कम मरीज देखने की रिपोर...