मोतिहारी, जून 25 -- मोतिहारी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पताल में देखे गए मरीज की सूची हर रोज भव्या के एप पर ऑपरेटर के द्वारा राज्य सरकार को भेजी जाती है। मगर रिपोर्टिंग की हालत यह है कि जो डॉक्टर अभी सदर अस्पताल के बजाय होम गार्ड बहाली में मेडिकल जांच के लिए लगाए गए हैं । वैसे डॉक्टर के नाम पर सदर अस्पताल में 90 परसेंट मरीज देखने की रिपोर्टिंग की गई है, जो डॉक्टर सदर अस्पताल में मरीज देखे हैं उनके नाम पर कम मरीज देखने की रिपोर्टिंग की गई है। भव्या का दूसरा कमाल यह भी देखने को मिला कि 1 जून से 15 जून तक एक भी मेडिकल जांच नहीं होने की रिपोर्ट की गई है। जबकि विभाग बताता है कि सौ से अधिक मेडिकल जांच की गई है। बताते हैं कि भव्या की गलत रिपोर्टिंग के चलते कभी डीएस तो कभी सदर अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...